कानपुर: अवनीश सिंह। ट्रांसपोर्ट नगर का मुख्य मार्ग की हालत खस्ताहाल है जो पहली बरसात में ही जलमग्न हो गई जिससे यहां पर करीब एक हजार की संख्या में ट्रांसपोर्टर प्रभावित हुए है।
ट्रांसपोर्ट नगर की मुख्य सड़क मिलिट्री कैंप चौकी से शुरू होती है और बाकरगंज चौराहे पर मिलती है। करीब एक किमी. लंबी सड़क है। बीच में डिवाइडर है। डिवाइडर भी जगह-जगह क्षतिग्रस्त है। साइड पटरी तो गड्ढे में तब्दील है। साइड पटरी के कुछ स्थान तो ट्रांसपोर्ट नगर का कूड़ा डालने के अड्डे बन गए हैं। जिससे गहरे गड्ढे हो गए हैं। चूंकि इस सड़क के दोनों तरफ ट्रांसपोर्ट कारोबार है। ट्रांसपोर्ट नगर में कोई पार्किंग की सुविधा न होने से ट्रकों की मौजूदगी सड़क पर हर वक्त रहती है। जिससे जाम की स्थिति बनी रहती है।ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कपूर से हुई बातचीत में बताया कि यहां करीब एक हजार ट्रांसपोर्टर है यहां का मुख्य मार्ग कई वर्षों से खराब पड़ा है जिसकी शिकायत प्रमुख सचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक की गई जिसके बाद इस सड़क को नगर निगम से पी डब्लू डी को हस्तांतरित कर दी गई करीब सात महीने पहले ट्रांसपोर्ट नगर के मुख्य मार्ग का कार्य शुरू किया गया जो बाद में 2022 में विधानसभा चुनाव आ जाने की वजह से कार्य को रोक दिया गया खैर चुनाव भी हो गए लेकिन सड़क की स्थिति आज भी बदहाल है पी डब्लू डी द्वारा फंड आवंटित न होने की वजह से कार्य को अभी तक शुरू नहीं कराया गया है जिससे यहां के ट्रांसपोर्टरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यहां की प्रमुख समस्याओं में सीवर और नालियों का चोक होना है जिसे क्षेत्रीय विधायक द्वारा समस्या को निस्तारित कराया जा रहा है।
Home » मुख्य समाचार » ट्रांसपोर्ट नगर की मुख्य सड़क की हालत खस्ताहाल होने की वजह से व्यापार प्रभावित